दिल्ली की एयर क्वालिटी में मामूली सुधार, फिर भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

दिल्ली की एयर क्वालिटी में मामूली सुधार, फिर भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

 
नई दिल्ली

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आज मामूली सा सुधार हुआ। तेज और ठंडी हवा चलने के कारण दिल्ली में आज प्रदूषण गंभीर श्रेणी से ‘बेहद खराब’ में दर्ज किया गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 394 दर्ज किया गया जो बहुत ‘खराब श्रेणी’ में आता है। इसमें बताया गया कि दिल्ली में 15 इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ दर्ज की गई जबकि 19 इलाकों में प्रदूषण स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा।

आज दिल्ली में पीएम 2.5 (हवा में 2.5 माइक्रोमीटर से कम व्यास वाले कणों की मौजूदगी) का स्तर 226 जबकि पीएम 10 (हवा में 10 माइक्रोमीटर से कम व्यास वाले कणों की मौजूदगी) का स्तर 331 दर्ज किया गया। केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने कहा कि दिल्ली के समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के उपायों के कारण भी राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।