पंडित बोला- तुम्हारी किस्मत में है 4 बेटियों का योग, सुनते ही ससुराल वालों ने...

रायगढ़/रायपुर
दहेज और बेटे की चाह में महिलाओं के अत्याचार के कई मामले सामने आते है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पहले तो ससुराल वाले महिला से लाखों रुपए की मांग करते थे। पंडित की भविष्यवाणी के आधार पर फिर जबरदस्ती उसका गर्भपात करवा दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो....
पंडित ने कहा कि तुम्हारी किस्मत में है 4 बेटियां
रायगढ़ की शालू शर्मा का आरोप है कि उसका विवाह अशोक विहार ढिमरापुर निवासी हरिगोपाल उर्फ सोनू शर्मा के साथ 21 फरवरी 2015 को हुआ था। विवाह के बाद सोनू, सास जयंती शर्मा और ननंद रूचि शर्मा द्वारा शादी में खर्च हुए आठ लाख रुपए की मांग करते थे। जिसके कारण सभी ससुराल वाले उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। छह लाख रुपए लेने के बाद भी उनकी लालसा शांत नहीं हुई। अब वो लोग और पैसे की मांग सहित बेटा पैदा करने को कह कर उसे प्रताडि़त करने लगे।
पंडि़त द्वारा चार पुत्रियों का योग बताए जाने पर ससुरालियों ने दो बार उसका गर्भपात करवा दिया। तीसरी बार गर्भवती होने पर शालू मायके आ गई और उसने दो बच्चियों को जन्म दिया। इससे नाराज ससुरालियों ने शालू को अपनाने से ही मना करते हुए मायके भेज दिया। शालू ने इसे लेकर एसपी सहित परिवार सलाह केन्द्र में न्याय की गुहार लगाई है।