दिल्ली पुलिस ने उठाई स्कॉर्पियो की मांग, कहा- जिप्सी नहीं पकड़ पाती बदमाश

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस अपनी शान समझी जाने वाली जिप्सी को जल्द टाटा...बाय-बाय कर सकती है। जिप्सी की जगह स्कॉर्पियो लेगी, जिसे खरीदने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए एक प्रपोजल दिल्ली पुलिस की ओर से गृह मंत्रालय को भेजा गया है।

   इसमें दिल्ली पुलिस की मौजूदा जिप्सियों को बदमाशों की तेज रफ्तार गाड़ियों के आगे कमतर बताया गया। जिप्सी की जगह नई गाड़ियों की जरूरत बताई गई है। इसमें स्कॉर्पियो का नाम दिया गया है। अगर स्कॉर्पियो दिल्ली पुलिस को मिल जाती है, तो उन्हें चौड़ी सड़कों पर तैनात किया जा सकता है। इन सड़कों पर वारदात के बाद बदमाश तेजी से भाग निकलते हैं और जिप्सी से पुलिस बदमाशों का पीछा करती ही रह जाती है। बदमाश थोड़ी देर में पुलिस की आंखों से ओझल हो जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय को इस तरह की समस्या बताते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रपोजल भेजा है।

गौरतलब है कि जिप्सियों के बेड़े को लेकर कुछ दिनों पहले हमारे अखाबर एनबीटी ने खबर छापी थी। बताया था कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर की गाड़ी के पीछे चलने वाली जिप्सी की हालत भी ऐसी है कि अगर इमरजेंसी में पुलिस कमिश्नर की गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाया जाता है, तो उनके पीछे चल रहीं जिप्सी पीछे ही रह जाएंगी। 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज भगाने पर जिप्सी का संतुलन बिगड़ने का डर रहता है। इन्हीं बातों को देखते हुए प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा गया है।

बताया गया है कि शुरुआत में अगर दिल्ली पुलिस को 100 स्कॉर्पियो भी मिल गईं तो वह इन्हें नजफगढ़, द्वारका, महरौली-बदरपुर रोड, आउटर, नई दिल्ली और उन रोड्स पर तैनात करेगी, जहां से बदमाश दिल्ली में एंट्री करते हैं। मेवाती गैंग भी पुलिस का टारगेट है, जो दूसरी गाड़ियां लेकर दिल्ली में आते हैं। बदमाशों की इन गाड़ियों का पीछा करने में स्कॉर्पियो कामयाब है। इसके अलावा, कुछ छोटी गाड़ियों की भी मांग की गई है। कुछ बाइक्स को भी दिल्ली पुलिस तैयार करा रही है। उम्मीद जताई गई है कि दिल्ली पुलिस के इस प्रपोजल पर होम मिनिस्ट्री की ओर से सकारात्मक जवाब आएगा।