दिल्ली में कई अस्पतालों में ICU कोविड बेड्स की कमी

नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, क्या आम और क्या खास सभी इसके चपेट में हैं। महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण अस्पतालों में ICU बेड्स की कमी हो गई है। दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी के कई अस्पतालों में आईसीयू कोविड बेड्स की संख्या 27 होकर रह गई है। बुधवार दिन के 12 बजे के स्टेटस के हिसाब से नई दिल्ली में कुल कोविड बेड्स की संख्या 19814 है। जिसमें से आईसीयू बेड्स की संख्या 4640 हैं, जिनमें केवल 27 आईसीयू कोविड बेड्स खाली हैं।
मालूम हो कि दिल्ली में इस वक्त लॉकडाउन लगा है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली के सीएम केजरीवाल खुद ही कह चुके हैं कि कोरोना संकट के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था तनाव में हैं। सरकार की कोशिश है कि वो मरीजों की हर तरह से मदद करे। इसके साथ ही सरकार अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति को दुरुस्त करने पर फोकस कर रही है। सरकार ने कहा है कि केंद्र सरकार भी लगातार मदद कर रही है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के अस्पतालों में आगामी पांच दिनों के भीतर 2700 नए बेड्स बढ़ा दिए जाएंगे।
बता दें कि देश में रोजाना अब 3 लाख के करीब मामले सामने आ रहे हैं। अस्पतालों में बेड के साथ ही दवाइयां और ऑक्सीजन कम पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर RT-PCR और एंटीजन टेस्ट की भी मांग तेजी से बढ़ रही है। हालात ऐसे हैं कि दिल्ली में निजी लैब्स ने दो दिन के लिए सैंपल इकट्ठा करना बंद कर दिया है।
कुल केस: 28,395
कुल मौतें: 277
कुल संक्रमितों की संख्या: 85,575
100 दिनों तक चलेगी कोरोना की दूसरी लहर
इंडिया में इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, एक्सपर्ट की माने तो ये लहर अगले 100 दिनों तक चलने वाली है और जब तक 70 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन नहीं हो जाता है, तब तक कोरोना की लहर लोगों को परेशानी में डालती रहेगी।