दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी सात समर स्पेशल ट्रेन

मुरादाबाद
बिहार के लिए बढ़ी यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे सात समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। दिल्ली से बिहार के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनें एक फेरे की होगी। 27 व 28 अप्रैल को चलने वाली ट्रेनें मुरादाबाद, लखनऊ होकर जाएंगी।
रेल प्रवक्ता के अनुसार 27 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन (04474) दिल्ली से रात 11.00 बजे रवाना होगी। ट्रेन मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ बाराबंकी, गोंडा होकर मुजफ्फरपुर जाएंगी। इसी तरह 28 अप्रैल को दिल्ली से सहरसा के लिए समर स्पेशल ट्रेन (04478) भी रात 11 बजे चलेगी। ट्रेन का भी यही रुट रहेगा।
हालांकि 27 अप्रैल को दिल्ली से (04476) भागलपुर जानें वाली ट्रेन मुरादाबाद मंडल से न जाकर कानपुर होते हुए दीनदयाल उपाध्याय, पटना होकर निकलेगी। इसके अलावा नई दिल्ली से (04480) ट्रेन रात 11.55 बजे चलकर जयनगर जाएंगी। नई दिल्ली से सीतामढ़ी (04482) के लिए 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को नई दिल्ली से दरभंगा (04484) और कटिहार (04486) के लिए स्पेशल ट्रेनें रवाना होगी।