दीपिका पादुकोण की फिल्म को डायरेक्ट करेंगे ‘बधाई हो’ फेम अमित शर्मा

दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म के डायरेक्टर ‘बधाई हो’ फेम अमित शर्मा होंगे, जो फिलहाल अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ को कम्प्लीट करने में लगे हुए हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों का अनाउंसमेंट मई में हो सकता है। यह फिल्म हॉलीवुड की ‘द इंटर्न’ की रीमेक है। दीपिका सुनीर खेत्रपाल के साथ इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर होंगी। सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। उससे पहले दीपिका शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ और नाग अश्विन के निर्देशन वाली प्रभास स्टारर फिल्म का शूट कम्प्लीट करेंगी।