दुर्घटना में मृतक चालक के परिजन को राहत राशि दिलाने लामबंद हुए एम्बुलेंस चालक

दुर्घटना में मृतक चालक के परिजन को राहत राशि दिलाने लामबंद हुए एम्बुलेंस चालक

इंदौर
मध्यप्रदेश के इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में हुयीं एम्बुलेंस चालक की मौत के बाद आज कई एम्बुलेंस चालक एम्बुलेंस संचालक कम्पनी 108 के खिलाफ यहां महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय में मृतक के परिजनों को तत्काल राहत राशि दिये जाने की मांग करते हुये लामबंद हो गये। मध्यप्रदेश में डायल- 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन कर रही कंपनी के विरुद्ध यहां एकत्र हुये 108 चालक संघ के डॉ नितेंद्र मिश्रा ने कहा खंडवा से मरीज इंदौर लाते समय बुधवार को चालक अनीश खान की मृत्यु हो गयी। इस घटना में सह चालक और एम्बुलेंस में तैनात एक डॉक्टर भी घायल हुये हैं।

डॉ मिश्रा ने आरोप लगाते हुये कहा घटना में मृत हुये श्री खान और घायल हुए अन्य दो कर्मचारियों के स्वास्य की जानकारी लेने अब तक हमारे नियोक्ता प्रबंधन की ओर कोई नही पहुंचा। उन्होंने कहा कंपनी हमे 20 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा देती है, लेकिन मृतक अनीश खान को अब तक आपात राहत राशि नही मिली है। डॉ मिश्रा ने कहा आर्थिक रूप से कमजोर अनीश का परिवार को कफ़न-दफन का खर्च उठाने में भी सक्षम नही है। ऐसे में यदि नियोक्ता कम्पनी साथ नही देती तब प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इस दुर्घटना में एक तेज गति बस ने रोड किनारे खड़ी एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी थी। घटना में अन्य घायल दोनों 108 कर्मियों का इंदौर में उपचार जारी है। इस दुर्घटना के मामले में स्थानीय पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।