इंदौर में कार पार्किंग हुई फ्री

इंदौर में कार पार्किंग हुई फ्री

इंदौर

इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर बनी पेड कार पार्किंग को मुफ्त कर दिया गया है। अब यहां पर यात्रियों को वाहन खड़े करने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। उल्लेखनीय है कि करीब दो साल पहले यह ठेका मुंबई के मेसर्स हरिओम को १३ लाख ८० हजार रुपए शुल्क पर दिया गया था। टेंडर अवधि शुक्रवार सुबह खत्म हो गई है। इस ठेके को लोकल एजेंसी द्वारा संचालित किया जा रहा था।

टेंडर खत्म होते ही यहां काम कर रही लोकल एजेंसी ने भी अपना सामान समेट लिया है। इस कार पार्किंग में हर दिन १५० से अधिक कारों की पार्किंग होती है। अभी तक यहां पर २५ रुपए चार घंटे के लिए शुल्क लिया जाता था। अब जब तक नया टेंडर नहीं होता है, तब तक यहां वाहन खड़ा करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।

आरपीएफ कर रही निगरानी

जानकारी के अनुसार रेलवे के कमर्शियल विभाग ने आरपीएफ को मेमो दिया है कि इस पार्किंग पर निगरानी रखी जाए। अगर यात्रियों से वसूली होती है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कमर्शियल विभाग ने यहां फ्री पार्किंग का नोटिस भी चस्पा कर दिया है, ताकि यात्रियों से वसूली न हो सके।