विश्वासघाती दलों को अग्रवाल समुदाय न चन्दा देगा, न वोट : संगठन
इंदौर
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के टिकट वितरण में अग्रवाल समाज को उचित प्रतिनिधित्व से वंचित किये जाने का आरोप लगाते हुए इस समुदाय के एक संगठन ने बृहस्पतिवार को सियासी दलों के खिलाफ आव्रच्चेश जताया। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने कहा कि सूबे के विधानसभा चुनावों के टिकट वितरण में हमारे समुदाय की घोर अनदेखी की गयी है। लिहाजा हमारे संगठन ने फैसला किया है कि हम अपने समुदाय के साथ विश्वासघात करने वाली किसी भी पार्टी को न तो चुनावी चंदा देंगे, न ही वोट।
मित्तल ने कहा कि भाजपा को एक जमाने में बनियों की पार्टी कहा जाता था। लेकिन इस सत्तारूढ- दल ने राज्य में हमारे समुदाय के एक भी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया है। इस मामले में कांग्रेस ने भी हमें हमारे जायज प्रतिनिधित्व से वंचित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 50 लाख की आबादी वाले अग्रवाल समुदाय के लोगों को विधानसभा की कम से कम 10 फीसद सीटों पर चुनावी उम्मीदवारी का मौका दिया जाना चाहिये था। राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है।