देर रात तक गाना गाने के कारण कुमार सानू पर मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरपुर
नब्बे के दशक में अल्का याज्ञनिक के साथ गाए गानों से युवा दिलों की धड़कन बने कुमार सानू के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एफआईआर दर्ज की गई है. इससे कुमार सानू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल देर रात तक म्यूजिकल प्रोग्राम करने के आरोप में गायक कुमार सानू पर मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि गायक सानू के प्रोग्राम में तेज आवाज के स्पीकर लगाए गए थे, जिसके कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी हुई.
जानकारी के अनुसार मिठनपुरा के स्कूल में सोमवार रात को गायक कुमार सानू का प्रोग्राम था. कार्यक्रम देर रात तक चला. मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोप लगाया गया है कि गायक सानू के प्रोग्राम में तेज आवाज के स्पीकर लगाए गए थे, इस वजह से आसपास के लोगों को रात में सोने के दौरान काफी तकलीफ हुई. मिठनपुरा थाने में इस मामले में प्रोग्राम के आयोजक अंकित कुमार और गायक कुमार सानू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.