देवदत्त पडीक्कल आने वाले समय में शिखर धवन को कर सकता है रिप्लेस: वीरेंद्र सहवाग

देवदत्त पडीक्कल आने वाले समय में शिखर धवन को कर सकता है रिप्लेस: वीरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली
श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की ओर से इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले देवदत्त पडीक्कल भले ही खेले गए दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुछ खास नहीं कर सके हों, लेकिन पूर्व क्रिकेटर और अपने समय के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने उनको लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। डोमेस्टिक क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन कर चुके देवदत्त पडीक्कल को श्रीलंकाई दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। पडीक्कल को भले ही वनडे इंटरनेशनल सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। दोनों मैच लो स्कोरिंग रहे, एक में उन्होंने 29 रनों की पारी खेली और दूसरे में 9 रन बनाकर आउट हुए। धवन को लगता है कि पडीक्कल आने वाले समय में शिखर धवन की जगह ले सकते हैं।

सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, 'मैं सच में उनको प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता हूं, जिस तरह से उन्होंने कुछ पारियां खेली हैं, आईपीएल में सेंचुरी लगाई है, हमने कुछ जबर्दस्त बल्लेबाजी देखी। जब शिखर धवन टीम से जाएंगे, तो यह बल्लेबाज उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकता है। एक बात है जो मैं चाहता हूं कि इन बल्लेबाजों को पहले सब-कॉन्टिनेंट में खेलने का मौका मिले, क्योंकि जब वह इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका जाएगा तो उसके पीछे कॉन्फिडेंस होगा।' पडीक्कल आईपीएल में 21 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनके खाते में 668 रन दर्ज हैं।

पडीक्कल ने ये रन 33.4 के शानदार औसत और 131.76 से जबर्दस्त स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में एक सेंचुरी और पांच हाफसेंचुरी दर्ज हैं। पडीक्कल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलते हैं। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जीता था, इसके बाद लगातार दो हार झेलनी पड़ी। क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके साथ आठ अन्य भारतीय क्रिकेटरों को टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा, जो उनके क्लोज कॉन्टैक्ट में आए थे। ऐसे में आखिरी दो टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के पास खिलाड़ियों के ज्यादा ऑप्शन नहीं बचे थे।