दोस्तों से चाहते हैं मैसेंजर स्टोरीज़ छिपाना तो यहां जानें ट्रिक


स्नैपचैट के साथ शुरू हुआ स्टोरीज़ अपलोड करने का फ़ीचर आज लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद है, चाहे वो इंस्टाग्राम हो व्हाट्सएप या फिर फेसबुक। अब तो यह सुविधा मैसेंजर में भी मौजूद है और इसे "माई डे" कहा जाता है। इस फीचर को पहले "मैसेंजर डे" कहा जाता था, लेकिन फेसबुक ने इसे नवंबर 2017 में बदल कर "माई डे" कर दिया। सभी सोशल साइट्स की तरह यहां भी 24 घंटे के बाद स्टोरीज़ खुद ही हट जाती हैं।

मैसेंजर में हम फ़ोटो, वीडियो और टेक्स्ट अपलोड कर सकते हैं। स्टोरीज़ आपके दिन के मज़ेदार कुछ सेकेंड्स से लेकर कोई इवेंट तक हो सकती हैं। फेसबुक पर स्टोरीज़ बनाना बेहद आसान है, आपको बस नीचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करने हैं :-

1) मैसेंजर ऐप खोलें।

2) होम आइकन पर टैप करें।

3) सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में आपको "ऐड स्टोरीज़" का ऑप्शन मिलेगा।

4) अपनी फोटो, वीडियो या टेक्स्ट बनाने के बाद, नीचे राइट साइड में एरो पर टैप करें।

5) और स्टोरीज़ जोड़ने के लिए नेक्स्ट ऑप्शन पर टैप करें।

6) आप अपनी स्टोरीज़ को डायरेक्ट मैसेज में सेंड करने के लिए अपने कॉन्टेक्ट को सिलेक्ट करें और भेज दें।

एक स्टोरी को हटाने के लिए आप होम स्क्रीन पर जाएं। उसके बाद सबसे ऊपर अपनी स्टोरी पर क्लिक करें फिर नीचे राइट साइड में तीन डॉट्स वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद डिलीट ऑप्शन पर टैप करें।

सभी प्लेटफार्मों में एक स्टोरी पोस्ट करते समय शायद ऐसा कुछ नहीं हो सकता है कि आप की स्टोरीज़ वो लोग भी देख सकें, जो आपके दोस्त नहीं हैं। लेकिन मैसेंजर का माई डे फीचर आपको फ़ोटो और वीडियो शेयर करने के साथ और भी बहुत सारे ऑप्शन देता है।

मैसेंजर ऐप के लिए फेसबुक ने हाल ही में परिवर्तन करते हुए, आपकी फोटो और वीडियो स्टोरीज़ के लिए माई डे नाम से एक फिक्स्ड लोकेशन दी है, जहां आप बेझिझक स्टोरीज़ शेयर कर सकते हैं। अगर आप इसे माई डे की स्टोरीज़ के रूप में शेयर नहीं करना चाहते हैं तो आप अपनी फोटो या वीडियो बनाने के बाद पॉप-अप बॉक्स को अनचेक कर सकते हैं। लेकिन अगर आप ऐसे सॉल्यूशन की तलाश में हैं जो लम्बे समय के लिए हों, तो बस नीचे दिए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें
सभी से मैसेंजर स्टोरीज को हाईड करना

हालांकि ऐसा कोई डायरेक्ट ऑप्शन नहीं है जिससे आप फेसबुक पर अपनी स्टोरीज को हाईड कर सकें, लेकिन नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें और जानें आप कैसे अपनी स्टोरीज़ को इनविजीबल बना सकते हैं-

1) मैसेंजर में ऊपर राइट कार्नर पर प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें

2) नीचे स्क्रॉल कर 'स्टोरी' नाम के ऑप्शन पर टैप करें

3) फिर"कस्टम" के ऑप्शन पर क्लिक करें

4) और फिर "चेंज" ऑप्शन पर टैप करें

5) मैसेंजर अब आपकी कांटेक्ट लिस्ट शो करेगा


6) ध्यान रहें कि यहां आप किसी भी कांटेक्ट को सेलेक्ट न करें

7) बैक बटन पर क्लिक करें

दिए गए दो ऑप्शन में, आपको एक 'वार्निंग' नाम का बॉक्स पॉप होगा, जिसमें लिखा होगा 'नोबॉडी विल सी योर स्टोरी'। 'ओके' बटन को दबाएं।