धनतेरस पर चांदी से भरा बाजार, तुलसी के पौधे की बढ़ी डिमांड

धनतेरस पर चांदी से भरा बाजार, तुलसी के पौधे की बढ़ी डिमांड

नई दिल्ली
धनतेरस के दिन चांदी, सोना या फिर किसी धातू से बनी कोई ना कोई चीज खरीदने का शगुन होता है। इसी को देखते हुए इस बार दिल्ली के बाजार नई-नई वरायटी की चीजों के साथ एकदम तैयार हैं। चांदनी चौक में चांदी और सोने की होलसेल और रिटेल मार्केट कूचा महाजनी तो रविवार को भी खुली रही ताकि सोमवार यानी धनतेरस को जब ग्राहकों का हुजूम उमड़े तो उनकी डिमांड पूरी की जा सके।

चांदी के 2 हजार के नोट भी बाजार में
दिल्ली के बाजारों में इस बार चांदी से बने तुलसी के पौधे और कल्पवृक्ष से लेकर 1 से 2 हजार रुपये तक के चांदी के नोट भी आ रहे हैं। चांदी के 2 हजार रुपये के नोट की कीमत 200 से 260 रुपये के बीच है। दिवाली पर हटरी का पूजन करने के लिए चांदी की हटरी भी यहां मौजूद है। चांदी के धन कुबेर, चांदी का झूला, चांदी के लक्ष्मी-गणेश तो 100 ग्राम के चांदी के बिस्किट में एक कलरफुल लक्ष्मी-गणेश की फोटो भी लगाई गई है।

चांदी की क्रॉकरी और कई गिफ्ट आइटम
चांदी के साधारण सिक्कों के अलावा जॉर्ज वी किंग, राम दरबार और आशीर्वाद देते भगवान श्रीराम भक्त हनुमान की तस्वीर भी है। लक्ष्मी मां के चांदी के चरण तो प्रभु श्रीराम की चांदी की खड़ाऊ भी यहां बेची जा रही है। साथ ही राम भक्त हनुमान की चांदी की गदा, चांदी की क्रॉकरी, लोटे और अन्य कई तरह के गिफ्ट आइटम मिल रहे हैं।

धनतेरस पर चांदी की खरीददारी अधिक
ज्यादातर जूलर्स का कहना है कि ग्राहक हर साल कुछ नया और यूनीक सामान चाहते हैं लिहाजा ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने के लिए कुछ ना कुछ नया जरूर बनवाकर रखते हैं क्योंकि धनतेरस पर अधिकतर खरीददारी ही चांदी से बने आइटमों की होती है। चांदी की बनी अधिकतर मूर्तियां बेंगलुरु और कोल्हापुर से दिल्ली आती हैं जबकि चांदी के सिक्के और क्रॉकरी दिल्ली में ही बन रही है।