अमेरीकी बाजारों में सुस्ती, डाओ 27 अंक गिरकर बंद

अमेरीकी बाजारों में सुस्ती, डाओ 27 अंक गिरकर बंद

  कारोबार में अमेरिकी बाजार में 3 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया और डाओ 27 अंक गिरकर बंद हुआ। कल यूएस मार्केट हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। चीन पर ट्रंप के बयान से ट्रेड डील पर अनिश्चतता बनी हुई है। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 27.59 अंक यानि 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 25338.84 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 18.51 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 7273.08 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 6.03 अंक यानि 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 2737.76 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजार मिलेजुले, एसजीएक्स निफ्टी में हल्की बढ़त
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई हल्की गिरावट के साथ 22261 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंग सेंग 177 अंक यानि करीब 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 26628.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 36 अंक यानि 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 10952 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.24 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.30 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 41.10 अंको यानि 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 9926 पर दिख रहा है। उधर शंघाई कम्पोजिट 0.14 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।