नंदी के कान में क्या कह रही हैं साध्वी, पहुंचीं उज्जैन महाकाल मंदिर
उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन-भोपाल लोकसभा चुनाव की वोटिंग होने के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीते 15 मई यानी बुधवार को उज्जैन पहुंचीं. यहां साध्वी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के भारत माता मंदिर माधव सेवा न्यास में ठहरी थीं. इसके बाद शहर आरती से ठीक पहले प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने समर्थकों के साथ महाकाल मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया.
भोपाल लोकसभा हाई प्रोफाइल सीट से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सामने चुनाव लड़ रही बीजेपी की प्रज्ञा सिंह ठाकुर चुनाव खत्म होने के बाद बीते बुधवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन के लिए गईं. इससे पहले भी वे चुनाव से ठीक पहले दर्शनों के लिए उज्जैन आ चुकी हैं.
वहीं बुधवार को महाकाल मंदिर में रात होने वाली शान आरती से कुछ देर पहले महाकाल मंदिर में अपने समर्थकों के साथ पहुंची, जहां उन्होंने गर्भ गृह में अभिषेक पूजन किया. करीब 15 मिनट तक पूजन के बाद मंदिर से बाहर निकली प्रज्ञा सिंह ठाकुर से जब मीडिया ने बात करनी चाही, तो उन्होंने अपनी तबीयत का हवाला देकर बात करने के लिए मना कर दिया.