नक्सलियों से मुठभेड़, हथियार व गोला बारुद बरामद

राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद बड़ी तादाद में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव, कांकेर और गढ़चिरौली जिले की सीमा पर स्थित कोहकाटोला गांव की पहाड़ी पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
घटनास्थल से 01 नग 303 रायफल, 02 नग 12 बोर, 01 नग भरमार, 01 नग एयरगन, वायरलेस सेट, 03 टेन्ट एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोहकाटोला गांव में नक्सलियों की कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रहा है।