कवासी लखमा का अजीत जोगी को ओपन चैलेंज, दम है तो कोंटा से चुनाव लड़कर देखें, पता चल जाएगा...

कवासी लखमा का अजीत जोगी को ओपन चैलेंज, दम है तो कोंटा से चुनाव लड़कर देखें, पता चल जाएगा...

सुकमा: प्रदेश में चुनाव का आगाज होते ही पूरा प्रदेश रण भूमि की तरह लगने लगा है। जहां एक ओर राजनेताओं का बागी होने का सिलसिला लगातार जारी है वहीं, दूसरी ओर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी बड़ी में आज कोंटा में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने जेसीसीजे प्रमुख अजीत जोगी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जोगी को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर दम है तो कोंटा में आकर चुनाव लड़ें पता चल जाएगा जनता किससे ज्यादा प्यार करती है।

दरअसल आज कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा चुनाव प्रचार करने कोंटा विधानसभा क्षेत्र के छिंदगढ़ पहुंचे। इस दौरान वे जोगी पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि अजीत जोगी ने कांग्रेस को धोखा दिया है। जिस पार्टी ने उन्हें नाम दिया उसी पार्टी से बगावत किया। आज स्थिति ऐसी है कि बहु किसी और पार्टी से चुनाव लड़ रही है तो पत्नी किसी और पार्टी से।