नगर निगम अधिकारी कोविड केन्द्र के लिए जगह तलाशने में लगे

भोपाल
कोरोना के बढ़ते कहर के बीच शहर के अस्पतालों का लोड कम करने के लिए नगर निगम ने सभी 19 जोन में अगले दो दिन में दो-दो कोविड सहायता केन्द्र शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके चलते अब जोनों में निगम अधिकारियों द्वारा उन जगहों को तलाशा जा रहा है जहां पर इन केन्द्रों को खोला जा सकता है। पहले यह सोचा गया था कि जोनल कार्यालयों में ही इनको शुरू किया जाए ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े लेकिन जोन कार्यालयों की यह हालत है कि वहां पर कर्मचारियों के बैठने की ही जगह नहीं है। कोविड सहायता केन्द्र पर तैनात डॉक्टर जांच के बाद यह सुनिश्चित करेगा कि मरीज का अस्पताल में भर्ती होना यह नहीं।
जरूरी है या घर में रहकर ही वह स्वस्थ हो जाएगा। मरीज में मामूली या कम लक्षण होने पर डॉक्टर उसे आवश्यक दवाएं और समझाइश देकर घर में ही आइसोलेट करेंगे। मरीज को अपना संपर्क नंबर देंगे ताकि किसी तकलीफ पर वो डॉक्टर से संपर्क कर सकेगा। शहर में अभी 47 फीवर क्लीनिक भी संचालित हो रहे हैं।
निगम के जोनल अधिकारियों ने इसके लिए जगह तलाशनी शुरू कर दी है। जोन दो के जोनल अधिकारी के अनुसार इसके लिए उबेदिया स्कूल और बाजपेयी नगर की एक आंगनवाड़ी में जगह देखी गयी है। कल शाम तक यहां पर डाक्टरों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। यहां पर डाक्टरों को सुबह 10 बजे से पांच बजे तक बैठ कर मरीजों का परीक्षण करना होगा। यही हाल जोन चार का भी है। वहां पर भी जगह नहीं होने के कारण अब आसपास के क्षेत्रों में जगह की तलाश की जा रही है। उसके बाद उसकी वर्किंग रिपोर्ट बना कर देंगे।
जोन 14 के मरीजों के लिए आचार्य विदÞयासागर कालेज में एक जगह पर शिविर लगाया गया है। यहां पर आज सुबह से ही नगर निगम के कर्मचारी पहुंच गए थे और उन्होंने इसके लिए बाहर एक बैनर भी लगाया है। डाक्टरों के नहीं आने के कारण यह कैम्प अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन यहां पर रजिस्टर में आने वाले मरीजों के नाम पते नोट किए जा रहे हैं।