नवदीप सैनी के धमाकेदार डेब्यू से गौतम गंभीर गदगद, लेकिन बेदी-चौहान पर इस वजह से भड़के

नई दिल्ली
वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने धमाकेदार अंदाज में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. अपने पहली ही मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 3 विकेट झटके. सैनी के शानदार प्रदर्शन पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने खुशी जताई. साथ ही उन्होंने बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान जैसे दिग्गजों को निशाने पर ले लिया.
गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने के लिए नवदीव सैनी तुम्हें बधाई. तुमने गेंदबाजी करने से पहले ही बिशन सिंह बेंदी और चेतन चौहान के विकेट हासिल कर लिए हैं. तुम्हें भारतीय टीम के लिए डेब्यू करता देख इन दोनों के मिडिल स्टंप उखड़ गए हैं क्योंकि तुम्हारे खेल के मैदान में उतरने से पहले ही तुम्हारे क्रिकेट करियर के समापन का शोक संदेश लिख दिया था. शर्मनाक!
बता दें कि बेदी और चौहान डीडीसीए सदस्यों के एक धड़े का हिस्सा थे, जिन्होंने दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम में सैनी को लाने के लिए गंभीर की पसंद को मंजूरी नहीं दी थी. बहुत कम लोगों को पता है कि सैनी की प्रतिभा को पहचानने में गंभीर का अहम किरदार रहा.
सैनी की गेंदबाजी प्रतिभा को गौतम गंभीर ने 15 मिनट के एक नेट सेशन के दौरान ही पहचाना था. वो 15 मिनट ही सैनी के करियर के लिए एक महत्वपूर्ण समय साबित हुए. 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद डालने वाले नवदीप सैनी वेस्ट इंडीज में भारत ए के लिए 5 मैचों की अनौपचारिक एकदिवसीय सीरीज में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
सैनी ने अपने पहले आईपीएल सीजन में अपनी गति से प्रभावित किया था और 152.85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सैनी इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हैं. 2019 सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 11 विकेट लिए. 2013 तक नवदीप सैनी लेदर की गेंद से बहुत क्रिकेट नहीं खेले थे. वह अपने गृहनगर में टेनिस की गेंद से खेला करते थे और वे अक्सर प्रति मैच 200 रुपये कमाते थे.