नवाबों की नगरी में पहली बार दिखेगा फटाफट क्रिकेट का रोमांच
लखनऊ
नवाबों की नगरी में आज दो दशक से ज्यादा समय के बाद पुरुषों के इंटरनैशनल क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है। इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारत का मुकाबला वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज से है जो मौजूदा भारतीय दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज क्रमश: 0-2 और 1-3 से गंवा चुकी है। टी20 सीरीज का पहला मैच भी वेस्टइंडीज टीम हार चुकी है।
आज टीम इंडिया छोटी दिवाली पर बड़ा धमाका करने उतरेगी और अपने फैंस को दिवाली का गिफ्ट देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ में भारतीय टीम नवाबी स्टाइल में जीत दर्ज करती है या फिर विंडीज की टीम टक्कर देकर सीरीज का रोमांच कायम रखती है।
काली मिट्टी वाली पिच
पिछले कई दिनों से टी20 मुकाबले के लिए सेंटर की एक काली और एक लाल मिटटी की पिच को तैयार किया जा रहा था। मुकाबले के एक दिन पहले तय किया गया कि काली मिटटी की पिच पर ही मुकाबला होगा। चीफ पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह और स्थानीय पिच क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार काली मिट्टी की पिच को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। दलजीत ने कहा कि ग्राउंड बड़ा है इसलिए बड़े शॉट लगाने के लिए यहां बल्लेबाजो को ज्यादा जोर लगाना होगा। साथ ही आउटफील्ड भी तेज है। बेशक यह बड़े स्कोर वाला मैच नहीं होगा। पिच के दोनों तरफ लंबी सूखी घास है और बीच में पिच टूटी हुई है। यह धीमे उछाल वाली पिच है और शुरुआत से ही स्पिनरों के बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है। इस पिच को ओड़िशा के बालंगीर से मिट्टी लाकर बनाया गया है जो अपनी धीमी प्रकृति के लिए जानी जाती है।
स्पिनरों पर होगा जिम्मा
इकाना में भले ही यह पहला इंटरनैशनल मैच हो लेकिन पिछले साल हुए दलीप ट्रोफी और रणजी ट्रोफी मुकाबले में स्पिनरों का बोलबाला रहा है। इंडिया रेड की ओर से खेलते हुए कर्ण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम और वॉशिगंटन सुंदर ने कमाल की बोलिंग की थी। वहीं रणजी मुकाबले में यूपी के खिलाफ महाराष्ट्र के चिराग खुराना ने भी बेहतरीन बोलिंग की। कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते है। अब यह देखना है कि प्लेइंग इलेवन में चहल, क्रुणाल और चहल की स्पिन तिकड़ी को जगह मिलती है या फिर भारत तीन पेसर्स भुवनेश्वर, जसप्रीत बुमरा और खलील अहमद को मौका देता है।
थॉमस की स्पीड पर नजर
टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाने के बाद वेस्ट इंडीज अपने प्रिय फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगा। उसे आंद्रे रसेल की कमी खल रही है जो चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए। युवा फास्ट बोलर ओशेन थॉमस ने अपनी तूफानी बोलिंग से पहले वनडे और फिर टी20 सीरीज में शिखर धवन को परेशानी में डाले रखा है। वह शिखर को तीन मैचों में तीन बार आउट कर चुके हैं। बाकी बोलर्स को थॉमस का अच्छा साथ देना होगा तभी मेहमान टीम सीरीज में वापसी कर सकेगी।
हिटमैन-गब्बर पर निगाहें
हिटमैन रोहित शर्मा और गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन भारतीय टीम की मजबूत कड़ी हैं। हालांकि ये दोनों ओपनर्स कोलकाता में हुए पहले मैच में क्रमश: 6 और 3 ही रन बना सके थे और तूफानी गति से बोलिंग कर रहे ओशेन थॉमस का शिकार बने थे। 110 रन के मामूली टारगेट को हासिल करने में भारतीय टीम को 18वें ओवर तक जूझना पड़ा था। इस बार हिटमैन और गब्बर से ताबड़तोड़ शुरुआत की उम्मीद होगी।
दिनेश कार्तिक को इस पिच पर खेलने का अनुभव है क्योंकि पिछले साल वह यहां दलीप ट्रोफी में दो सेंचुरी बना चुके हैं। मनीष पांडे, लोकेश राहुल और ऋषभ पंत को लखनऊ में भी खेलने का मौका मिलने की पूरी संभावना है लेकिन उन्हें अपनी मौजूदगी का अहसास कराना होगा। पिछले मैच में युजवेंद्र चहल जैसे कुशल लेग स्पिनर को बाहर बैठाकर टीम मैनेजमेंट ने क्रुणाल पंड्या पर जो भरोसा दर्शाया, वह उस पर खरे उतरे।
संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, खलील अहमद
वेस्ट इंडीज: शाई होप, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमेयर, कीरोन पोलार्ड, डेरेन ब्रावो, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फाबियान एलेन, ओबेड मैकॉय, खारी पियरे, ओशेन थॉमस