ओकुहारा ने जीता हांगकांग ओपन का खिताब

ओकुहारा ने जीता हांगकांग ओपन का खिताब

हांगकांग
जापान की नोजोमी ओकुहारा ने रविवार को यहां हांगकांग ओपन के फाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। विश्व रैंंिकग में छठे स्थान पर काबिज ओकुहारा ने इंतानोन को 64 मिनट चले करीबी मुकाबले में 21-19, 24-22 से हराया।दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में से चार मैच पूर्व विश्व चैम्पियन इंतानोन ने जीते थे लेकिन आज फाइनल में दवाब के क्षणों में ओकुहारा ने बेहतर खेल दिखाया। महिला युगल के फाइनल में युकी फुकुशिमा और सायाका हिरोता की शीर्ष वरीय जोड़ी ने कोरिया की ली सो-ही और शीन सेयंग-चान की जोड़ी को 21-18, 21-17 से हराकर जापान को दोहरी सफलता दिलायी।