नागचंद्रेश्वर मंदिर तक पहुंचने के लिए लोहे की सीढ़ी लगाने का काम शुरू
उज्जैन
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में नागपंचमी को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। भगवान नागचंद्रेश्वर के मंदिर तक पहुंचने के लिए बुधवार से लोहे की सीढ़ी लगाने का काम शुरू हो गया है। 15 अगस्त को नागपंचमी पर एक साल बाद आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के पट खुलेंगे। 24 घंटे में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान के दर्शन करेंगे।
14 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे मंदिर के पट खुलेंगे। महानिर्वाणी अखाड़े के महंत प्रकाशपुरी द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद आम दर्शन का सिलसिला शुरू होगा, जो 15 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे तक चलेगा। मंदिर के शिखर पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शनार्थी सुविधा से पहुंच सकें, इसके लिए प्रशासन लोहे की सीढ़ी का निर्माण करवा रहा है।
मंदिर तक पहुंचने वाली लोहे की सीढ़ियां तथा निर्गम मार्ग पर लगा लोहे का मचान मजबूत हो इसके लिए एक माह पहले ही विशेषज्ञों की देखरेख में काम शुरू करा दिया है। काम पूरा होने के बाद इंजीनियर्स की निगरानी में ट्रायल लेकर मजबूती की जांच होगी। अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद दर्शनार्थियों को सीढ़ियों पर चढ़ने दिया जाएगा।