नासिर और इमरान को लेकर पटना लौटी NIA, आज स्‍पेशल कोर्ट में होगी पेशी

 पटना 
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के आरोपित नासिर खान और इमरान मलिक को लेकर एनआईए की टीम गुरुवार को पटना पहुंची। बताया जाता है कि शुक्रवार को दोनों को पटना की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा। सिकंदराबाद से गिरफ्तार नासिर और इमरान का रिमांड लेने के बाद एनआईए की टीम दोनों को रविवार को अपने साथ ले गई थी।

नासिर और इमरान को दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के मामले में जून के आखिर में सिकंदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया था। इसके बाद पूछताछ के लिए इनके साथ कैराना से दबोचे गए कफिल को भी रिमांड पर लिया गया। हालांकि पिछले सप्ताह कफिल को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं नासिर और इमरान का दोबारा रिमांड लिया गया था। बीते रविवार को एनआईए इन दोनों को अपने साथ ले गई थी।
 
दरभंगा पहुंचने के बाद एनआईए के अधिकारियों ने बारी-बारी से कई चश्मदीदों का बयान कलमबद्ध किया था। बताया जाता है कि सभी बयानों की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ब्लास्ट के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों के बयान से भी इन कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। एनआईए की सात सदस्यीय टीम के तीन दिनों तक दरभंगा में कैंप करने को लेकर यह भी कयास लगाया जा रहा है कि कई लोकल स्लीपर सेल भी साजिश में शामिल हो सकते हैं जिनकी कुंडली खंगाली जा रही है।