नेवी कमांडर ने बनाया पत्नी का न्यूड फोटो, केस
 
                                पुणे
महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने इंडियन नेवी के एक कमांडर को गिरफ्तार किया है। कमांडर पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड कीं। कमांडर की पत्नी भी पूर्व आर्मी कैप्टन रह चुकी हैं। इतना ही नहीं आरोपी कमांडर ने अपने साथियों की पत्नियों और कई अज्ञात महिलाओं की तस्वीरें भी एडिट कर गूगल फोटो ऐप में अपलोड कीं।
पुलिस ने बताया कि कमांडर इन दिनों दिल्ली में पोस्टेड है। उनकी पत्नी का पति के साथ झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह दिल्ली से अपने मायके पुणे आ गई थीं। उन्होंने मंगलवार को थाने में शिकायत की कि उनके पति को 11 साल से पॉर्नोग्रफी का बहुत बुरा अडिक्शन है। उन लोगों ने उनकी यह आदत छुड़ाने का काफी प्रयास किया।
पूर्व आर्मी कैप्टन ने बताया कि यहां तक कि उनके सास-ससुर भी अपने बेटे की इस आदत से परेशान हो गए। वे प्रफेशनल मैरेज काउंसलर हैं। उन्होंने अपने बेटे की काउंसलिंग कराई और डॉक्टर के पास तक ले गए लेकिन उनकी यह आदत नहीं छूटी। वह किसी भी महिला की तस्वीर एडिट करके नंगी तस्वीर बनाते हैं और इंटरनेट पर अपलोड करते हैं।
महिला ने बताया, 'एक दिन मेरे पति के एक साथी ने बताया कि उसकी पत्नी और मेरे पति के बीच अफेयर है। मैंने पति को उसे छोड़ने के लिए कहा लेकिन वह राजी नहीं हुए। मैं अपनी मैं के घर आकर रहने लगी और यहां पुणे के पारिवारिक न्यायालय में तलाक का केस दायर किया है।'
उन्होंने कहा, 'शादी के बाद मैंने देखा कि मेरे पति लैपटॉप में कुछ विडियो देखते रहते थे। जब मुझे उनके पॉर्नोग्रफी देखने की बात पता चली तो मैंने उनका विरोध किया और उन्हें यह आदत छोड़ने की बात कही लेकिन वह नहीं सुधरे। इधर हमारे दो बच्चे हो चुके थे। मैं बच्चों के भविष्य को देखते हुए शांत रही लेकिन अब उनकी इस गंदी आदत ने सारी हदें पार कर दी थीं।'
 
                         bhavtarini.com@gmail.com
                                    bhavtarini.com@gmail.com                                 
            
            

 
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            