नॉच डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy M2 अगले साल हो सकता है लॉन्च

नॉच डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy M2 अगले साल हो सकता है लॉन्च

सैमसंग अपनी आने वाली गैलेक्सी एम सीरीज के साथ नॉच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री ले सकता है। खबरों के मुताबिक, सैमसंग एम सीरीज के स्मार्टफोन पर काम कर रहा है और गैलेक्सी एम2 इस सीरीज का पहला फोन हो सकता है। फोन के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। अभी तक नॉच डिस्प्ले से दूर रहने वाला सैमसंग अपने गैलेक्सी एम2 फोन में वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकता है।

इससे पहले ही भी इस स्मार्टफोन के बारे में कई लीक्स सामने आए हैं। लीक्स की मानें तो फोन में Exynos 7885 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करेगा और फोन में 3 जीबी रैम होगी। कैमरे की बात करें तो डिवाइस के बैक में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। हालांकि इस फोन के बारे में सैमसंग ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

सामने आई कई रिपोर्ट्स के अनुसार फोन 2019 की शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि अभी तक सैमसंग नॉच डिस्प्ले से बचता आया है। जहां हर ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नॉच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन बना रही है, वहीं सैमसंग अभी भी इनफिनिटी डिस्प्ले पर टिका हुआ है। मालूम हो, कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन Galaxy A9 (2018) लॉन्च किया है।