नॉटिंगम में बारिश थमी, कुछ ही पलों में निरीक्षण

नॉटिंगम
विश्व कप में भारत और न्यू जीलैंड के बीच आज (गुरुवार) लीग मैच पर बारिश पानी फेर सकती है। इसके चलते अभी तक टॉस नहीं हो पाया है। अंपायर्स ने भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे निरीक्षण का समय तय किया था। इस बीच यहां एक बार फिर तेज बारिश हुई थी, जब अब थम चुकी है और पिच पर से कवर्स एक बार फिर हटा लिए गए हैं। फैन्स को उम्मीद है अब बारिश दोबारा न आए।
इससे पहले टॉस के शेड्यूल समय पहले कुछ देर के लिए बारिश रुक गई थी और को सुखाने का काम शुरू हुआ था, लेकिन एक बार फिर से बारिश तेज हो गई। अब भारतीय समयानुसार 4 बजे अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे। मैच रद्द होने तक की आशंका जताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। बीसीसीआई ने खुद भी ट्वीट करके बारिश तेज होने की जानकारी दी है।
बारिश थमने पर कहा जा रहा था कि अंपायर भारतीय समयानुसार तीन बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे, लेकिन एक बार फिर से मौसम बिगड़ने पर कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा रहा।
अब तक बारिश न थमने से यह साफ है कि यदि मैच होता भी है तो 50 ओवरों का मुकाबला नहीं हो सकेगा।
टूर्नमेंट में केवल भारत और न्यू जीलैंड ही ऐसी दो टीमें ऐसी हैं जिन्हें अभी तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है। ऐसे में आज यह देखना होगा किस टीम के विजय अभियान पर ब्रेक लगता है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से यहां बारिश का दौर जारी है जो आज के मैच में भी रहने की आशंका है। ऐसे में मैच के धुलने के आसार ज्यादा हैं। इन सबके बीच अनुभवी ओपनर शिखर धवन के चोटिल होने से भारत की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।
संभावित प्लेइंग-XI
भारत- रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
न्यू जीलैंड- मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन, रोस टेलर, टॉम लाथम, जिमी नीशाम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट
कैसा रहेगा मौसम
नॉटिंगम में पूरे सप्ताह बारिश की आशंका जताई गई है, ऐसे में मैच में पूरे ओवर फेंके जाने की संभावना कम है। अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
पिच का मिजाज
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच को छोड़ दें तो टूर्नमेंट में इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों का ही बोलबाला देखा गया है। इस मैच में गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।