नोटबंदी के फैसले से आतंकवाद और नक्सलवाद की टूटी कमर: योगी

नोटबंदी के फैसले से आतंकवाद और नक्सलवाद की टूटी कमर: योगी

लखनऊ
नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर जगह-जगह इसका विरोध देखने को मिल रहा है। एक तरफ बीजेपी नोटबंदी के फायदे गना रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इसे आपदा का नाम दे रहा है। वहीं विपक्षियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा प्रहार किया है। 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि नोटबंदी के फैसले से न सिर्फ भ्रष्टाचार पर करारी चोट हुई है बल्कि आतंकवाद और नक्सलवाद की भी कमर टूट गई। इसके लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
 

उन्होंने लिखा कि आज नोटबंदी के दो वर्ष पूर्ण होने पर मैं देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी और देश भर की ईमानदार जनता को बधाई देता हूं। यह फैसला ऐतिहासिक था और आज वो ही लोग इसका विरोध कर रहे हैं जिन्होंने गैर कानूनी तरीके से धन अर्जित/जमा किया था। 

देश की गरीब, वंचित जनता और किसानों ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में ही बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाकर साबित कर दिया था कि वह नोटबंदी के फैसले के साथ है। आज भी जनता का विश्वास ईमानदार सरकार के साथ अटूट बना हुआ है।