पंजाब में बैन दवाई हरियाणा में बेचने पर होगी कार्रवाई, प्रदेश में नहीं फैलने देंगे नशा- विज
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/vij.jpg)
चंडीगढ़
जेल में फेल रहे एचअाईवी के मामलों को लेकर स्वास्थ मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है कि अाखिर किस तरह से जेल में एचआइवी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उनका कहना है कि हो सकता है कि जेल में अाने से पहले ही कोई इस बिमारी से ग्रस्त हो क्योकि जेल में कैदी को बंद करने से पहले दोषी की कोई जांच नही होती।
विज ने कहा कि एच आइवी की मरीजों को अलग रखने की कोई जरूरत नही है यह कोई छुआछूत की बीमारी नही है। नशा फैलने वाली दवाई को लेकर अनिल विज ने कहा कि मैने विभाग को आदेश दिया है कि पंजाब में प्रतिबंधित दवाई ( विप्रो नोरफिल ) व नशे के लिए उपयोग में लाई जाने वाली , अगर कोई ऐसी दवाई को बेच रहा है तो उस पर करवाई की जाएगी। विज ने कहा कि अगर नशे को खत्म करने के लिए कोई कानून बनाना पड़ेगा तो बनाएंगे।