पति ने उड़ाया मजाक तो कमीडियन भारती सिंह बोलीं, 'तू घर आ हर्ष तुझे तो...'

पति ने उड़ाया मजाक तो कमीडियन भारती सिंह बोलीं, 'तू घर आ हर्ष तुझे तो...'

कमीडियन भारती सिंह ने साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी के बंधन में बंध गईं थीं। हर्ष उम्र में भारती से छोटे हैं लेकिन इसका इनके प्यारे से रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा। शादी के बाद भी इनके बीच कपल के साथ ही दोस्तों जैसा रिश्ता कायम है, इसका सबूत हाल ही में देखने को मिला।

दरअसल, हर्ष ने सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट किया जिसमें उनके साथ कृष्णा अभिषेक नजर आ रहे हैं। विडियो में हर्ष कृष्णा से कहते हैं कि वह जो भी कहना चाहते हैं वह कह दें। इस पर कृष्णा अपनी बॉडी को दिखाते हुए कहते हैं, 'भारती ने मुझे प्रोग्राम में थुलथुला रे थुलथुला कहा था। यह उसी का नतीजा है कि मैं रोज जिम में वर्कआउट कर रहा हूं और बॉडी बना रहा हूं। अब जब हम फिर से शो करेंगे तो देखते हैं कि वह कैसे मुझे थुलथुला कहती है।'

यह सुन हर्ष हंसने लगते हैं और वह अपनी पत्नी भारती के लिए कहते हैं 'सुना थुलथुली'। इस पर कृष्णा भी चिढ़ाते हुए कहते हैं 'थुलथुली कहीं की।' विडियो को भारती भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती हैं और कृष्णा-हर्ष के लिए मेसेज छोड़ती हैं।

विडियो के साथ कैप्शन में भारती ने लिखा, 'हाहाहा देखना फिर तुम्हें खिला-खिलाकर मोटा और थुलथुला कर दूंगी @krushna30।' इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में अपनी नाराजगी जाहिर की और पति को धमकी देते हुए कहा, '@haarshlimbachiyaa30 और तुम ज्यादा बोलो मत समझे। तू घर आ हर्ष तुझे तो मैं देखती हूं।'

इनकी इस प्यारी सी लड़ाई का फैन्स भी मजे लेते दिखे। उन्होंने भारती और हर्ष को क्यूट कपल कहा। वहीं कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने भारती को हर्ष से सजा के रूप में घर साफ करवाने का सुझाव दिया।