पहली मुलाकात में ही सोनम को गंदे जूतों के लिए आनंद से लगी थी फटकार
शादी के बाद मैडम सोनम कपूर ने अपने हज़्बंड आनंद आहूजा के बारे में खुलकर बताया और आनंद से अपनी पहली मुलाकात से लेकर शादी के बाद अब तक बदली लाइफ के बारे में बताया। सोनम की मानें तो आनंद के दयालुपन और सज्जनता की वह कायल हो गईं और इसी बात पर अपना दिल दे बैठीं। सोनम के अलावा पापा अनिल कपूर ने भी दामद की तारीफ में खूब कसीदे गढ़े। अनिल कपूर की कहते हैं कि आनंद बेहद शरीफ, शांत और अज्ञाकारी दामाद है।
मैं जब पहली बार आनंद को मिली थी तो मैंने बहुत ही बुरे स्नीकर्स (एक प्रकार का जूता) पहले हुए थे। उनके हिसाब से मैंने पुराने फैशन के जूते पहने थे। जब उन्होंने देखा तो कहा कि यार... यह क्या जूते पहन रखे हैं। प्लीज... यह मत पहनों, मैं तुम्हारे लिए नए जूते मंगवाता हूं। वह (आनंद) जूतों को लेकर हमेशा बेहद अब्सेस्ट रहते हैं। उन्होंने मेरे लिए तुरंत ही, बहुत महंगे और बड़े ब्रैंड के जूते मंगवा दिए।
आनंद की कौन सी बात आपको सबसे अच्छी लगती है?
मुझे आनंद बहुत ही हैंडसम लगते हैं। जब मैं उनसे पहली बार मिली तो उनके सिर पर बहुत बाल थे, लेकिन उनको अपने सिर पर बाल रखना बिल्कुल भी पसंद नहीं है, वह बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं, तो ज्यादा बाल होने पर वह गर्मी से परेशान हो जाते हैं। अब वह मेरे बार-बार कहने पर अपने बाल बढ़ा रहे हैं। अब उनके पूरे बाल वापस आ गए हैं। पहली बार उन्हें फुल ऑन हेयर के साथ देखा था, जब दूसरी बार देखा तो वह बिल्कुल एक योगी की तरह बिना बाल और दाढ़ी के थे।
वैसे सवाल तो कुछ और ही पूछा था, पता नहीं सोनम अचानक आनंद के बालों को लेकर क्यों बोलने लगीं, कहीं आनंद के बाल में कुछ काला तो नहीं है, तभी तो हेयर स्टाइल या बाल को लेकर कोई सवाल नहीं पूछा गया, तब भी वह बार-बार बता रही हैं कि आनंद के सिर पर जल्दी ही घने बाल आ जायेंगे। खैर हमें क्या।
आनंद में सबसे अच्छी बात क्या है?
आनंद की सज्जनता और उनका दयालुपन मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। वह बहुत ही सरल, साधारण, धैर्यवान और शांत हैं। मुझे जल्दी और बात-बात पर गुस्सा आता है, लेकिन उनके अंदर ऐसी कोई बात नहीं है। वह कभी गुस्सा नहीं होते। वह बहुत लिबरल और बेहतरीन इंसान हैं।
बच्चों पर शादी जल्दी करने का प्रेशर न बढ़ाएं
मुझे लगता है एक अच्छा जीवन साथी खोजना और पा लेना बहुत ही अच्छी बात हैं। हमें कभी भी गलत रीजन की वजह से, किसी के प्रेशर में आकर या फिर अपनी बढ़ती उम्र के कारण जल्दबाजी में शादी कर लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। आप अगर सही जीवनसाथी के लिए इंतजार कर सकते हैं तो इससे अच्छा कुछ नहीं है। जो लोग यह पढ़ रहे हैं, मैं उनको भी कहती हूं कि किसी भी वजह से अपने बच्चों पर शादी जल्दी करने का प्रेशर न बढ़ाएं।
शादी के बाद आपकी लाइफ में किस तरह का बदलाव आया है?
काम और शादीशुदा लाइफ को बैलंस करना आसान बिल्कुल नहीं है, शादी के बाद लाइफ बहुत हेक्टिक हो गई है, लेकिन अच्छी वजह से। मैं कहूंगी यह बहुत ही मुश्किल टास्क है, लेकिन मुझे और आनंद दोनों को काम करना बहुत पसंद है और हम दोनों ने फैसला किया है कि हम काम करते रहेंगे। अगर हम दोनों को साथ रहना है तो ट्रैवलिंग और काम कभी नहीं छोडूंगी।
सोनम कपूर इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ' एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव, अनिल कपूर, जूही चावला, बृजेन्द्र काला, सीमा पाहवा और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को संगीत से सजाया है रोचक कोहली और उनकी टीम ने। फॉक्स स्टार स्टूडियो और विधु विनोद चोपड़ा फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा की बहन शैली चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' अगले महीने 1 फरवरी 2019 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।