बिग बॉस 12 के घर पहुंची श्रीसंत की बेटी, दीपिका को किस करके बोली बुआ

बिग बॉस 12 के घर पहुंची श्रीसंत की बेटी, दीपिका को किस करके बोली बुआ

बिग बॉस 12 के घर में दो हमीने से ज्यादा वक्त से कैद घरवालों को उनके परिवार से मिलने का मौका मिला और माहौल बेहद इमोशनल हो गया। बिग बॉस के घर पर बंद कंटेस्टेंट्स अपने घरवालों को देखकर बेहद खुश हुए और फैमिली मेंबर्स ने उनका उत्साह बढ़ाया।

श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी घर आकर अपने पति से मिलीं। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे वक्त बाद देखा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। श्रीसंत को एक और सरप्राइज मिला और बिग बॉस 12 के स्टोररूम का दरवाजा खोलने पर उनके बच्चे दिखाई दिए। श्रीसंत ने बच्चों को गले लगा लिया और उन्हें अपने साथियों से मिलवाने ले गए। श्रीसंत की बेटी दीपिका ककक्ड़ के पास दौड़कर पहुंची और उन्हें किस करके उन्हें दीपिका बुआ कहा।