‘यह कलाकार को लीक से हटकर किरदार निभाने का मौका देता है’
मुंबई
मशहूर टीवी शो ‘करमचंद’ में किट्टी की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने ‘इम्परफेक्ट’ के साथ वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा है।
उनका कहना है कि डिजिटल माध्यम ने कलाकारों के लिए अलग-अलग प्रकार की भूमिका निभाने के अवसर दिए हैं।
जूम स्टूडियोज के शो ‘इम्परफेक्ट’ में सुष्मिता मुख्य किरदार ईशा सांघवी के लाइफ कोच सिमरजीत सभरवाल उर्फ सिम्मी की भूमिका में दिखेंगी।
सुष्मिता ने कहा, ‘‘यह मेरी पहली वेब सीरीज है। डिजिटल प्लेटफॉर्मों के लिए बन रहे शो सीमित हैं और अच्छी तरह लिखे गए हैं। मैं ऐसी ही श्रृंखला का हिस्सा बनना चाहती थी क्योंकि यह आज के दौर के अनुरूप प्रासंगिक है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक कलाकार को लीक से हटकर किरदार निभाने का मौका देता है। मैं इस वेब सीरीज में जो किरदार निभा रही हूं, मैंने उस तरह की भूमिका पहले कभी नहीं निभाई।’’