पाई-पाई को मोहताज हुईं दिग्गज एक्ट्रेस सविता बजाज

नई दिल्ली
बॉलीवुड फिल्म 'निशांत', ' 'नजराना', 'बेटा हो तो ऐसा' जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस सविता बजाज आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। इतना ही नहीं उनके पास अपनी बीमारी के इलाज के लिए पैसे तक नहीं हैं। उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई है और अब वह पाई-पाई को मोहताज हैं। उम्र के साथ बढ़तीं बीमारियों ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। ये सारी बातें 79 वर्षीय सविता बजाज में एक इंटरव्यू के दौरान बताई हैं।
आपको बता दें कि दिग्गज एक्ट्रेस सविता अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा वह 'नुक्कड़', 'मायका' और 'कवच' जैसे धारावाहिकों में भी काम कर चुकी हैं। सविता, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की एल्यूमिनी रह चुकी हैं। तीन महीने पहले एक्ट्रेस कोविड-19 का शिकार हो गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें 22 दिन अस्पताल में रहना पड़ा। हाल ही में इन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी, जिसके बाद वह दोबारा अस्पताल में भर्ती हुई थीं।
इलाज के पैसे नहीं
सविता बजाज ने अपनी आर्थिक तंगी को लेकर बात की हैं। उन्होंने इस दौरान बताया, "मैं इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हूं। अब मेरे पास पैसा नहीं बचा है कि मैं अपना इलाज करा सकूं। मेरा सारा पैसा इलाज में पहले ही खर्च हो गया है। एक बीमारी से ठीक हुई तो अब सांस की बीमारी ने जकड़ लिया है। नहीं जानती कि आगे मैं कैसे पेसों का इंतजाम करूंगी और कैसे जी पाऊंगी।"