पाकिस्‍तानी महिला ने प्रियंका पर लगाया न्‍यूक्‍लियर वॉर को बढ़ावा देने का आरोप, ऐक्‍ट्रेस ने दिया जवाब

पाकिस्‍तानी महिला ने प्रियंका पर लगाया न्‍यूक्‍लियर वॉर को बढ़ावा देने का आरोप, ऐक्‍ट्रेस ने दिया जवाब

प्रियंका चोपड़ा ने दुनियाभर में खुद का एक खास मुकाम बनाया है। वह एक ऐसी ऐक्‍ट्रेस हैं जो हर सिचुएशन में बेहद शांत रहने की कोशिश करती हैं और हर चीज के साथ काफी सहजता से डील करती हैं। 

हाल ही में एक इंटरनैशनल इवेंट के दौरान प्रियंका पर 'पाकिस्‍तान में न्‍यूक्‍लियर वॉर' को बढ़ावा देने का आरोप लगा। दरअसल, प्रियंका ब्‍यूटीकॉन फेस्टिवल लॉस एंजेलिस 2019 में ऑडियंस के सवालों के जवाब दे रही थीं। इसी बीच दर्शकों में से एक पाकिस्‍तानी महिला ने ऐसा सवाल किया जिससे लोग शॉक्‍ड रह गए।

महिला ने कहा, 'आप यूनाइटेड नेशन की गुडविल ऐंबैसडर हैं और पाकिस्‍तान में न्‍यूक्‍लियर वॉर को बढ़ावा दे रही हैं। एक पाकिस्‍तानी होने के नाते मेरे जैसे करोड़ों लोगों ने आपको आपके बिजनस में सपॉर्ट किया है।' दरअसल, महिला प्रियंका के फरवरी 2019 में बालाकोट एयरस्‍ट्राइक के बाद किए गए एक ट्वीट के संदर्भ में बात कर रही थी जिसमें ऐक्‍ट्रेस ने इंडियन एयरफोर्स के सपॉर्ट में ट्वीट किया था। उन्‍होंने लिखा था, 'जय हिंद।' 

महिला के जवाब में प्रियंका ने कहा, 'मेरे पाकिस्‍तान के कई सारे दोस्‍त हैं और मैं भारत से हूं। युद्ध ऐसी चीज नहीं है जिसके मैं पक्ष में हूं लेकिन मैं देशभक्‍त हूं। मैं माफी मांगती हूं, अगर मैंने उन लोगों की भावनाएं आहत की हों जो मुझे पसंद करते हैं।' 

ऐक्‍ट्रेस ने आगे कहा, 'लेकिन मुझे लगता है कि हम सभी में एक मिडिल ग्राउंड होता है जिस पर हमें चलना होता है, जैसा कि शायद आप भी कर रही हैं। जिस तरह से आप अभी मेरे पास आई हैं, चिल्‍लाइए नहीं। हम सभी यहां प्‍यार के लिए हैं।'