पीएम मोदी की सख्ती के बाद आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ एक्शन मोड में बीजेपी

पीएम मोदी की सख्ती के बाद आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ एक्शन मोड में बीजेपी

नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सख्ती के बाद भारतीय जनता पार्टी लीडरशिप ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को नोटिस भेजने का फैसला किया है। नगर निगम अफसर को क्रिकेट के बल्ले से पीटते हुए वीडियो में देखे जा रहे आकाश के खिलाफ अगला कदम उठाने से पहले पार्टी औपचारिक नोटिस भेजकर जवाब चाह रही है।

बीजेपी के एक शीर्ष नेता ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बताया- “आकाश को कल नोटिस भेजा जाएगा।” इंदौर के विधायक को नोटिस मध्य प्रदेश बीजेपी ईकाई की तरफ से भेजा जाएगा क्योंकि वह राज्य के विधायक है। पार्टी नेता ने बताया कि किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले सफाई का इंतजार किया जाएगा।

बीजेपी टॉप लीडरशिप की तरफ से यह कार्रवाई ऐसे वक्त पर की जा रही है जब एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी की संसदीय दल की बैठक में इस मामले पर सख्ती दिखाई थी। पीएम मोदी ने मंगलवार को सांसदों पार्टी की बैठक में गुस्से से कहा- “मैं इस बात से कोई परवाह नहीं करता हूं कि वह किसका बेटा है।”