पीलूखेड़ी में दो पक्षो में हुए विवाद के बाद हालात नियंत्रण में
राजगढ़/ब्यावरा
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद अब स्थिति सामान्य है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीलूखेड़ी में दो पक्षों के बीच कल हुए विवाद में पांच लोग घायल हो गये थे। इनमें एक को गंभीर अवस्था में भोपाल भेजा जिसकी हालत में सुधार है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने घायल युवक की रिर्पोट पर 26 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार राजू जाट नामक युवक का गांव में ही किसी बात पर विवाद हो गया था। इस घटना में वर्ग विशेष के युवाओं ने राजू सहित चार-पांच युवाओं पर हमला कर दिया था जिसमे तनाव के हालात बन गये थे। फरियादी पक्ष के बयान पर 26 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी सभी पीलूखेड़ी के निवासी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी है। कस्बे में पूरी तरह शांति व्यवस्था है।