पीसीसी में जश्न का माहौल, थोड़ी देर में पहुंचेंगें दिग्विजय, सिंधिया और कमलनाथ
भोपाल
मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। प्रदेश में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। फिलहाल पहले राउंड मे भाजपा कांग्रेस आगे चल रही है।हालांकि कई सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। यहां सरकार बनाने के लिए 116 सीटों की जरूरत होती है। एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पीसीसी पहुंचे चुके है। थोड़ी देर में पीसीसी चीफ कमलनाथ और चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचने वाले है। वही पीसीसी में अभी से जीत का जश्न शुरु हो गया। जैसे जैसे सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है वैसे वैसे कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है।
बता दे कि एग्जिट पोल के बाद से ही कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। कांग्रेस ये मानकर चल रही है कि इस बार वह सरकार बनाने जा रही है। इसके चलते बीते दो तीन दिनों से कांग्रेसियों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पोस्टर लगाने शुरू कर दिए थे, जिसमें वे अपने अपने नेताओं को जीत की बधाई देते नजर आ रहे है।