पीवी सिंधु और श्रीकांत इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वॉर्टर फाइनल में

जकार्ता
रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। महिला एकल वर्ग के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने स्थानीय खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्का को हराया। सिंधु ने 37 मिनट तक चले इस मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-14 ग्रेगोरिया को सीधे गेमों में 23-21, 21-7 से हराकर अंतिम-8 में स्थान हासिल कर लिया है। क्वॉर्टर फाइनल में शुक्रवार को सिंधु का सामना स्पेन की कैरोलीना मारिन और दक्षिण कोरिया की गा इयुन किम के बीच होने वाले मैच की विजेता खिलाड़ी से होगा।
A good day for Indian shuttlers at Indonesia Masters 2019. ? @Pvsindhu1 @srikidambi https://t.co/vFpvxeFde4#KreedOn #badminton #IndonesiaMasters2019 pic.twitter.com/z4aHY0uP5L
— KreedOn (@kreedonworld) January 24, 2019
दूसरी ओर, भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जापान के खिलाड़ी केंटा निशिमोटो को मात दी। श्रीकांत ने अंतिम-16 दौर के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-10 निशिमोटो को 30 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-14, 21-9 से मात देकर अंतिम-8 में कदम रखा। क्वॉर्टर फाइनल में शुक्रवार को श्रीकांत का सामना इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी या चीन के शी युकी में से किसी एक खिलाड़ी से होगा।