पोषण रथ को हरी झंडी दिखाई
विदिशा
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और जिला पंचायत सीईओ डॉ पंकज जैन ने संयुक्त रूप से आज कलेक्ट्रेट प्रागंण से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत पोषण रथ एक सप्ताह तक जिले में भ्रमण करेगा। प्रत्येक परियोजना क्षेत्र में दो-दो दिन भ्रमण कर राष्ट्रीय पोषण मिशन की मंशा से जन-जन को अवगत कराएगा। पोषण रथ में 4x6 की एक एलईडी भी लगाई गई है जिसके माध्यम से ग्रामीणजनों को सही पोषण की आवश्यकता अति आवश्यक है पर आधारित विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर विभाग के सहायक संचालक श्री विवेक कुमार शर्मा, शहरी परियोजना अधिकारी कुमारी गरिमा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।