प्रधानमंत्री 19 जुलाई को दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के हितग्राहियों से करेंगे बातचीत
रायपुर
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 19 जुलाई को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के हितग्राहियों से बातचीत करेंगे। इसके लिए राज्य के बस्तर जिले के कोलचूर गांव और दंतेवाड़ा जिले के जवांगा गांव का चयन किया गया है। योजना के हितग्राहियों से गांवों में ही वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की व्यवस्था की जाएगी। कोलचूर और जवांगा गांव के हितग्राहियों से प्रधानमंत्री की सीधी बातचीत होगी। अन्य जिला मुख्यालयों में योजना के हितग्राही एन.आई.सी. के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री को सुन सकेंगे।

bhavtarini.com@gmail.com 
