प्रधानमंत्री मोदी की सभा को जबलपुर में अनुमति नहीं, EC पहुंची BJP

प्रधानमंत्री मोदी की सभा को जबलपुर में अनुमति नहीं, EC पहुंची BJP

भोपाल।

भाजपा ने जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 26 अप्रैल को होने वाली सभा के लिए परमिशन नहीं दिए जाने के मामले पर विवाद हो गया है। शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने जबलपुर में प्रधानमंत्री मोदी की आमसभा हेतु परमिशन नहीं दिए जाने की शिकायत की है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत, समिति संयोजक शांतिलाल लोढ़ा ने कहा कि 26 अप्रैल को जबलपुर के शहीद स्मारक मैदान पर पीएम मोदी की आयोजित सभा प्रस्तावित है। लेकिन मुख्य सचिव द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पर दबाव बनाया जा रहा है। जबलपुर लोकसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक तन्खा, मुख्य सचिव के मामले में उच्चतम न्यायालय में पैरवी भी करते हैं, इसलिए सोची समझी रणनीति के तहत व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है, जो आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है। अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा परमिशन इस आधार पर नहीं दिया जा रहा है कि पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है, जो कि यथोचित नहीं है।