प्रयागराज कुंभ के लिए 10 शहरों से फ्लाइट
लखनऊ
प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए इस बार यह कुंभ यादगार साबित होगा। यह पहला कुंभ है जिसमें ट्रेनों व देश के कोने-कोने से आने वाली बसों के अलावा विमानों से भी बड़ी संख्या में लोगों को कुंभ में आने का मौका मिलेगा। लखनऊ, बेंगलुरु, पटना, इंदौर, कोलकाता, पुणे, नागपुर, दिल्ली, रायपुर व अहमदाबाद से लोग सीधे विमानों से प्रयागराज आ सकेंगे। इसके मद्देनजर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
कुंभ को प्रदेश व केन्द्र सरकार ऐतिहासिक बनाने के लिए हर सम्भव कोशिश कर रही है। इसके लिए बड़े शहरों को विमान सेवाओं से जोड़ने की योजना भी शामिल है। सरकार ने एयरपोर्ट के टर्मिनल का निर्माण साल भर के रेकॉर्ड समय में पूरा करके विमानों के आवागमन का रास्ता आसान कर दिया है, ताकि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को आने में आसानी हो।
एयर इंडिया, इंडिगो जल्द शुरू करेगा उड़ानें
दिल्ली से जहां स्पाइस जेट व अलायंस एयर की उड़ानें बमरौली एयरपोर्ट से चल रही हैं, वहीं जेट एयरवेज लखनऊ, इंदौर, पटना व नागपुर से विमान सेवा का संचालन कर रहा है। इंडिगो की बेंगलुरु उड़ान भी प्रयागराज आने वालों के लिए पहले से ही चल रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत 15 जनवरी से पूर्व इंडिगो कोलकाता, पुणे और रायपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू करेगा। एयर इंडिया 13 जनवरी से कोलकाता व दिल्ली की उड़ान शुरू करने की तैयारी कर चुका है। इसके बाद 16 जनवरी से वह दिल्ली की उड़ान भी चालू करेगा। जबकि अलायंस एयर की उड़ान पहले से ही दिल्ली व प्रयागराज के बीच चल रही है।
वीवीआईपी विमानों के लिए पार्किंग तैयार
बमरौली एयरपोर्ट प्रशासन ने कुंभ के लिए आने वाले वीवीआईपी विमानों के लिए पार्किंग की तैयारी भी कर ली है। एक ओर जहां सामान्य उड़ानों को समय से संचालित करने की चुनौती से निपटने के लिए एयरपोर्ट तैयार है, वहीं वीवीआईपी विमानों को पार्किंग की सुविधा का काम भी हो चुका है। उम्मीद है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निमंत्रण पर कई राज्यों के सीएम व राज्यपाल भी प्रयागराज आएंगे।
प्रयागराज के लिए विमानों का टाइम टेबल
उड़ान नम्बर 9W 3555
कहां से कहां: लखनऊ-प्रयागराज
संचालन दिन: मंगलवार, गुरुवार व रविवार
प्रस्थान व आगमन: 08.35 09.35
उड़ान नम्बर 9W 3558
कहां से कहां: प्रयागराज-पटना
संचालन दिन: मंगलवार, गुरुवार व रविवार
प्रस्थान व आगमन: 10.00 11.25
उड़ान नम्बर 9W 3557
कहां से कहां: पटना-प्रयागराज
संचालन दिन: मंगलवार, गुरुवार व रविवार
प्रस्थान व आगमन: 11.50 13.20
उड़ान नम्बर 9W 3556
कहां से कहां: प्रयागराज-लखनऊ
संचालन दिन: मंगलवार, गुरुवार व रविवार
प्रस्थान व आगमन: 13.50 15.00
उड़ान नम्बर 9W 3553
कहां से कहां: नागपुर-प्रयागराज
संचालन दिन: सोमवार, बुधवार व शनिवार
प्रस्थान व आगमन: 08.55 11.00
उड़ान नम्बर 9W 3552
कहां से कहां: प्रयागराज-इंदौर
संचालन दिन: सोमवार, बुधवार व शनिवार
प्रस्थान व आगमन: 11.25 13.25
उड़ान नम्बर 9W 3551
कहां से कहां: इंदौर-प्रयागराज
संचालन दिन: सोमवार, बुधवार व शनिवार
प्रस्थान व आगमन: 13.55 15.50
उड़ान नम्बर 9W 3554
कहां से कहां: प्रयागराज-नागपुर
संचालन दिन: सोमवार, बुधवार व शनिवार
प्रस्थान व आगमन: 16.20 18.15
उड़ान नम्बर 9I 603
कहां से कहां: दिल्ली-प्रयागराज
संचालन दिन: रोजाना
प्रस्थान व आगमन: 15.10 16.30
उड़ान नम्बर 9I 603
कहां से कहां: प्रयागराज-दिल्ली
संचालन दिन: रोजाना
प्रस्थान व आगमन: 16.55 19.00
उड़ान नम्बर 6E 5998
कहां से कहां: बेंगलुरु-प्रयागराज
संचालन दिन: मंगलवार को छोड़कर
प्रस्थान व आगमन: 13.30 16.10
उड़ान नम्बर 6E 5997
कहां से कहां: प्रयागराज-बेंगलुरु
संचालन दिन: मंगलवार को छोड़कर
प्रस्थान व आगमन: 16.40 19.00