फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए खोला था खाता, डॉ. कफील के भाई समेत 2 पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज

गोरखपुर
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बहुचर्चित डॉक्टर कफील खान के भाई अदिल और एक अन्य के खिलाफ पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। 

दरअसल, आरोप है कि अदिल और फैजान ने साल 2009 में यूनियन बैंक में फर्जी खाता खुलवाया था। यह खाता फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए खोला गया था। सीओ कोतवाली की जांच में मामला सही पाया गया, जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर अदील और फैजान पर केस दर्ज कर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही डॉ कफील के भाई कासिफ पर जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले के बाद डॉ कफील ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे।