फायर सेफ्टी टीम ने किया टॉकिज और होटलों का निरीक्षण

धमतरी
 कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशन में फायर सेफ्टी टीम द्वारा जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। आज टीम के सदस्यों ने धमतरी में सुन्दरगंज वार्ड स्थित वैष्ण अस्पताल, उपाध्याय नर्सिंग होम, ओरियो होटल, कमल होटल, मोटर स्टैण्ड वार्ड के देवश्री टॉकिज, विमल टॉकिज, अमर टॉकिज, प्रशांत टॉकिज, सुंदरगंज वार्ड स्थित मांगलिक अग्रसेन भवन का निरीक्षण किया गया।
टीम के सदस्यों ने संचालकों को टॉकिज, होटलों आदि में कमियों को दूर कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर श्री के.आर. ओगरे, विद्युत यांत्रिकी संभाग रूद्री के कार्यपालन अभियंता श्री आर.एस.नेताम, कार्यपालन अभियंता विद्युत श्री एस.के.किण्डो, सहायक अभियंता श्री एस.एल.साहू, स्वास्थ्य अधिकारी नगरपालिक निगम श्री सतीश त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के श्री एम.डी.पैकरा और सहायक अभियंता नगरपालिक निगम श्री हिमांशु देशमुख उपस्थित रहे।