फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज के नए रेट्स

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को थोड़ा-सा इजाफा देखने को मिला। पेट्रोल के दाम में 10 पैसे तो डीजल के दाम में 13 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 72.17 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 67.54 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की वजह
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने से ब्रेंट क्रूड की कीमतें तीन महीने की ऊंचाई 64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। पिछले एक महीने में कच्चे तेल के दाम करीब 8 फीसदी तक बढ़ गए हैं। दुनिया की बड़ी रिसर्च फर्म गोल्डमैन सैक्स ने अपनी हालिया रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि साल 2019 की शुरुआत से ही ओपेक (कच्चे तेल का एक्सपोर्ट करने वाले देश) देशों ने उत्पादन घटा दिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर कीमतें बढ़ती रही तो पेट्रोल-डीज़ल के दामों में तेजी का रुख फिर से बन सकता है और मौजूदा स्तर से दाम 3 रुपए तक बढ़ सकते हैं।
ऐसे तय होते हैं पेट्रोल-डीज़ल के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपए की कीमतों के आधार पर ही देश में पेट्रोल-डीज़ल के रेट्स तय किए जाते हैं।