फेयर स्किन के लिए ऐसे बनाएं चिरौंजी फेस पैक
वैसे को खूबसूरती का त्वचा के रंग से कोई लेना-देना नहीं होता लेकिन फिर भी बहुत से लोगों को फैयर स्किन ज्यादा पसंद होती है। इसके लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कई बार यह स्किन को दूसरी समस्याएं भी दे देता है। इसलिए जरूरी है कि आप फेयर स्किन के लिए या फिर किसी भी स्किन ट्रीटमेंट के लिए प्राकृतिक नुस्खों के इस्तेमाल की कोशिश करें
फेयर स्किन के लिए चिरौंजी
त्वचा की रंगत में निखार लाने के लिए यह एक बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि है। यह हर किसी के किचन में मौजूद होता है। इसकी मदद से आप ऐसा फेस पैक बना सकते हैं जिससे आपकी त्वचा पर ग्लो आए। इसमें फैटी एसिड काफी मात्रा में पाए जाते हैं। यह त्वचा को प्राकृतिक तेल भी उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा चिरौंजी के फेस पैक से चेहरे के मुहांसे, फुन्सी और अन्य कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स दूर हो जाती हैं।
ड्राइ स्किन के लिए फेस पैक
इसके लिए आपको एक चम्मच क्रश्ड चिरौंजी, एक चम्मच फुल क्रीम दूध और एक चुटकी हल्दी की जरूरत होगी। चिरौंजी को पीसने से पहले 2-3 घंटे तक धूप में जरूर रखें। इसके बाद इसे पीसकर रख लें। फैस पैक बनाने के लिए एक चम्मच चिरौंजी के पाउडर को एक चम्मच फुल क्रीम दूध के साथ मिला लें। अब इसमें एक चुटकी हल्दी भी मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। बाद में पानी की बौछार से चेहरा धुलें।
ऑयली स्किन के लिए फेस पैक
इसके लिए आपको एक चम्मच कॉर्नफ्लोर, एक चम्मच नींबू के जूस और आधा चम्मच चिरौंजी के चूरे की जरूरत होगी। चूंकि, चिरौंजी थोड़ा ऑयली होता है, इसलिए इससे निपटने के लिए इसमें मक्के के आटे और नींबू जूस का इस्तेमाल किया जाता है। यह ऑयली स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। एक चम्मच मक्के के आटे में आधा चम्मच चिरौंजी पाउडर मिला लें। अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं। होठों और आंखों के नीचे के हिस्से पर यह पैक न लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरा स्क्रब कर लें।