बजट के बाद बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्‍स 400 अंक टूटा

बजट के बाद बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्‍स 400 अंक टूटा

मुंबई

शेयर बाजार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पसंद नहीं आ रहा है. दरअसल, शुक्रवार की बड़ी गिरावट के बाद सोमवार को भी बाजार में भगदड़ देखने को मिली. सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 400 अंक से ज्‍यादा टूट गया तो वहीं निफ्टी 125 अंक लुढ़क गया. सेंसेक्‍स 39, 080 के स्‍तर पर आ गया. वहीं निफ्टी 11 हजार 630 पर कारोबार करता दिखा.     

बजट के दिन क्‍या था हाल

बीते सप्ताह के आखिर में आम बजट 2019-20 की घोषणाओं पर घरेलू शेयर बाजार की तत्काल प्रतिक्रिया निराशाजनक रही. कारोबार के अंत में  सेंसेक्स 394.67 अंक की गिरावट के साथ 39513.39 के स्तर पर रहा. वहीं निफ्टी 135.60 अंक की कमजोरी के साथ 11,811.15 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट 2019-20 शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया.