बड़वानी के 24 मजदूरों को पुणें में बनाया था बंधक, महिलाओं से किया दुष्कर्म
बड़वानी
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के हिंगवा गांव में 24 मजदूरों को महाराष्ट्र के पूणे के भांडगांव में बंधक बनाया गया था. इन बंधकों में से दो महिलाओं के साथ बंधक बनाने के आरोपियों ने दुष्कर्म भी किया. पीड़ितों ने बड़वानी एडिशनल एसपी से मामले की शिकायत की, जिसके बाद एसपी ने वरला थाना पुलिस को बंधक बनाने, मानव तस्करी करने और दुष्कर्म का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. पुलिस मामले में जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर महाराष्ट्र पुलिस को हैंड ओवर करेगी.
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से मजदूरों का पलायन आज भी जारी है. जिले के मजदूर मजदूरी की तलाश में महाराष्ट्र और गुजरात की ओर पलायन करते हैं जो उनके लिए जानलेवा और तकलीफदेह साबित होता है. ऐसा ही एक मामला बड़वानी जिले के हिंगवा गांव में सामने आया है. गांव के करीब 24 मजदूरों को एक ठेकेदार दोगुनी मजदूरी का लालच देकर पूणे ले गया. यहां मजदूरों से लगातार काम करवाया जाता. इतना ही नहीं जब परिवार के लोग मजदूरी करते तो उनकी महिलाओं के साथ खेत मालिक और ठेकेदार छेड़खानी और दुर्व्यवहार करते थे.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इन मजदूरों से मोबाइल छीन लेते थे. मजदूरों ने विधानसभा चुनाव में वोट देने के लिए गांव जाने की बात कही तो ठेकेदार और खेत मालिक ने उन्हें बंधक बना लिया और परिवार की महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया. परिजनों को इसकी सूचना मिलने के बाद एनजीओ के साथ वरला थाने पहुंचे, जहां से पुलिस की सहायता से पुणे से 24 मजदुरों को मुक्त करवाया गया.
पीड़ितों का कहना है कि दबाव और धमकी के कारण उन्होंने वहां पुलिस को शिकायत नहीं दी, लेकिन बड़वानी पहुंचते ही पीड़ित मजदूर बड़वानी एसपी कार्यालय पहुंचे और पूरी मामले की जानकारी दी. मामले में एडीशनल एसपी ओंकार सिंह कलेश ने वरला थाना पुलिस को जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करने का आदेश दिया है.