बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक मजूबूत
मुंबई
ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 93.22 अंक यानी 0.26 फीसदी बढ़कर 35,353.76 पर और निफ्टी 27.30 अंक यानी 0.26 फीसदी बढ़कर 10,644.00 पर खुला।
कल कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, रुपये में मजबूती तथा विदेशी कोषों के ताजा प्रवाह के बीच निवेशकों की धारणा में सुधार से बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 119 अंक चढ़ गया वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,600 अंक के स्तर को पार कर गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35,145.75 अंक पर कुछ मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 35,402 से 35,118.42 अंक के दायरे में रहा। अंत में सेंसेक्स 118.55 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,260.54 अंक पर बंद हुआ।