बर्थडे स्पेशल: जानें कैसे लॉ स्टूडेंट से ऐक्ट्रेस बनीं यामी गौतम

बर्थडे स्पेशल: जानें कैसे लॉ स्टूडेंट से ऐक्ट्रेस बनीं यामी गौतम

 

ऐक्ट्रेस यामी गौतम का आज बर्थडे है। हिमाचल प्रदेश में जन्मी इस खूबसूरत अदाकारा की परवरिश चंडीगढ़ में हुई। इनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्म डायरेक्टर हैं। यामी शुरू से ऐक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। वह पहले आईएएस अफसर बनने का सपना देखती थीं। उन्होंने लॉ की पढ़ाई भी शुरू की।

हालांकि, 20 की उम्र में अचानक उनका मन बदला और वह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए मुंबई चली आईं। ऐक्टिंग में करियर बनाने के बावजूद यामी ने अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी की है।

यामी गौतम के बारे में ज्यादातर लोगों को पता है कि उन्होंने बॉलिवुड में आने से पहले कई मॉडलिंग प्रॉजेक्ट और विज्ञापन किए। हालांकि, यह बात कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने हिंदी सिनेमा से पहले कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में पैर रखा था। उनकी पहली फिल्म 'उल्लास उत्साह' थी।
इसके बाद उन्होंने पंजाबी और तेलुगु फिल्म भी की। इन फिल्मों के बाद आखिरकार यामी का बॉलिवुड डेब्यू हुआ। उन्होंने फिल्म 'विकी डोनर' में आयुष्मान खुराना के लव इंट्रेस्ट और पत्नी का किरदार निभाया। फिल्म की कहानी भले ही आयुष्मान के किरदार के आसपास बुनी गई थी, लेकिन यामी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। यामी अभी तक अलग-अलग भाषाओं की करीब 18 फिल्में कर चुकी हैं।

साउथ इंडियन फूड लवर
यामी गौतम यूं तो पंजाबी कुड़ी हैं, लेकिन उन्हें साउथ इंडियन खाना बेहद पसंद है। उन्हें साउथ इंडियन खाना बनाना भी उतना ही अच्छा लगता है जितना की उसके टेस्ट को इंजॉय करना। वह मेहमानों को भी अलग-अलग तरह के दक्षिण भारतीय व्यंजन बनाकर खिलाती हैं।

चाय लवर
साउथ इंडियन फूड की यह दीवानी चाय लवर भी है। उन्हें चाय कभी भी ऑफर करें वह उसे ठुकराती नहीं। यहां तक कि अगर यामी विदेश में भी जाती हैं तो उनके साथ हमेशा एक किट होती है जिसमें भारतीय चाय पत्ती व उससे जुड़ी अन्य सामग्री रहती है।

प्रशिक्षित पोल डांसर
यामी गौतम को डांस करना काफी पसंद है। इसके जरिए वह खुद को फिट रखती हैं। वर्कआउट के साथ वह पोल डांस करती हैं जो उनके सेक्सी फिगर को बनाए रखने में मदद करता है। यामी एक प्रशिक्षित पोल डांसर हैं। उन्होंने इसकी ट्रेनिंग फेमस डांसर आरेफा से ली है।